न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की हत्या का मामला..आरोपियों के निशानदेही पर से..खुदाई में मिला कंकाल ..SP ने कहा कराएंगे DNA जांच..

कोरबा..न्यूज एंकर सलाम सुल्ताना की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर से आज खुदाई के दौरान नरकंकाल बरामद किया है..और अब इस मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है..वही एसपी यू उदय किरण ने कंकाल का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही है!..

दरअसल पांच साल पहले दृश्यम फ़िल्म की तर्ज पर लोकल न्यूज चैनल में एंकर कुसमुंडा निवासी सलमा सुल्ताना गायब हो गई थी,जिसके बाद सलमा के परिजनों ने कुसमुंडा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था..और इस मामले में एसपी यू उदय किरण के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए पुलिस ने बीते 4 से 5 महीने के भीतर इस मामले का पटाक्षेप कर दिया है।पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर मधुर साहू व उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया था,और पुलिस परत दर परत मामले की जांच में जुटी हुई थी,और आखिरकार पुलिस को सफलता मिली है।

बता दे कि न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना और जिम ट्रेनर मधुर साहू के बीच प्रेम सम्बन्ध रहे,इस बीच सलमा को मधुर के और भी कई लड़कियों के साथ प्रेम सम्बन्ध होने की जानकारी होने के बाद दोनों के बीच आपसी तनाव बढ़ने लगा था,जिसके बाद मधुर साहू ने अपने सहयोगियों के साथ सलमा की हत्या करने की योजना बनाई थी,और सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा -दर्री फोरलेन के पास दफना दिया था।इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि जिस दौरान सलमा के शव को वहाँ दफनाया गया था,उस समय फोरलेन सड़क का निर्माण नही हुआ था,और मामले के खुलासे के बाद सड़क की खुदाई करने के सम्बंध में पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए,कोर्ट से अनुमति ली थी, सड़क की खुदाई आरोपियों के निशानदेही पर दो टीमो ने खुदाई की ।

खुदाई में चादर ,चप्पल व बाल के अवशेष के साथ कंकाल मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुँचे थे,और मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था,

वही एसपी यू उदय किरण का कहना है कि खुदाई से मिले कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।