महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह

उदयपुर (अम्बिकापुर)

महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
क्रांति कुमार रावत

शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महा विद्यालय उदयपुर का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह गुरूवार को महाविद्यालय प्रांगण में उल्लासपूर्ण एवं गरिमामय माहौल में धुमधाम से मनाया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं छ.ग.विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव, अध्यक्षता महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विनोद हर्ष ने किया। मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि बलदेव सिंह, जनपद अध्यक्ष राजनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजीव सिंहदेव मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती रशीदा परवेज द्वारा वार्षिक गतिविधि का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और महाविद्यालय की उपलब्धियों एवं कमियों से उपस्थित जन समुह व अतिथियों को अवगत कराया। महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार राजवाड़े द्वारा अपने उद्बोधन में निर्माणाधीन नवीन भवन को शीघ्र तैयार करा महा विद्यालय को सौंपने की बात रखी एवं सिटी बसों का संचालन निर्माणाधीन महाविद्यालय स्थल ग्राम सोनतराई तक बढ़ाने का आग्रह मुख्य अतिथि से किया ।

महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद हर्ष ने छात्रों को अपनी कविता के माध्यम से प्रेरित किया एवं सभी का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि एवं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने किये गये स्वागत की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि उन्हे उदयपुर से विशेष लगाव है । प्राचार्य द्वारा मांगी गयी लाईब्रेरी से संबंधित सहायता की तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई। तथा उन्होने आश्वासन दिया की अगले सत्र में जब काॅलेज सोनतराई में लगने लगेगा तब सीटी बसों का संचालन वहीं से कराया जायेगा। पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया। विज्ञान वाणिज्य एवं कला संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय कक्षाओं में प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अतुल तिवारी को निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित ‘‘स्वीप’’ कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सेवा के लिए कलेकटर से जारी प्रमाण पत्र को मुख्य अतिथि के द्वारा मंच से प्रदान किया गया। उपस्थित अतिथियों को महाविद्यालय परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फेहरिस्त काफी लम्बी थी जो लगभग तीन घंटे तक चलती रही। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरगुजिहा, छत्तीसगढ़ी, नागपुरी एवं हिन्दी के विभिन्न गीतों एवं सामुहिक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गईं । कुछ छात्रों द्वारा एकल डांस भी प्रस्तुत किया गया। मंच का संचालन प्राध्यापक श्रीमती शेश लिलि बड़ा एवं डाॅ. अतुल तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. राजेश सिंह, सुरेश भारती, रजनी सारथी, तारा सिंह, अमिता एवं ताराचन्द साहू, रामनाथ, अल्बर्ट खलखो, गिरजा सिंह, दिल कुमार राजवाड़े, सुग्रेसन सिंह एवं वरिष्ठ छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।