अम्बिकापुर : ‘टीकाकरण चालू हो गया तो.. लोगों को लग रहा कोरोना खत्म हो गया’…. मास्क नहीं लगाने वालों का कटा चालान

अम्बिकापुर। देश के कई राज्यों में कोरोना का दूसरा चरण कहर मचा रहा है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिलों में अचानक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। वहीं पड़ोसी राज्यों के बिगड़ते हालात को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने भी प्रदेशवासियों को सावधानी बरतने की अपील की है।

इसी कड़ी में आज अम्बिकापुर शहर के घड़ी चौक पर बिना मास्क लगाए लोगों का 100-100 रुपये चालान काटा गया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन व मास्क लगाने की समझाइस दी गयी।

अम्बिकापुर नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा ने घड़ी चौक पर उपस्थित होकर मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया की वैक्सीन आने के बाद लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया है। जबकि कोरोना पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की।