कोरिया. कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाडी गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास से 03 किमी की परिधि क्षेत्र पूर्व दिशा में हल्दीबाड़ी शमशान घाट, पश्चिम दिशा में ईंटा भट्टा, उत्तर दिशा में भुरकुण्डी घाट एवं दक्षिण दिशा में सीताकुण्ड को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके कारण सभी दुकानें एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे. इस स्थिति में क्षेत्र के नागरिकों के लिए अत्यावश्यक सामग्री के घर पहुँच सेवा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा दुकानों के नम्बर उपलब्ध कराये गये हैं.
इनमें अति आवश्यक सेवा हेतु उपलब्ध किराना दुकानों में शामिल हैं –
रामबाबू लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल, किराना सामग्री 8319251364, श्री संजय ट्रेडर्स – प्रा0 देवीदास गुप्ता, किराना सामग्री 9425583832,
आदित्य ट्रेडर्स – प्रा0 अशोक कुमार किराना सामग्री 9926131585, संजय प्राविजन स्टोर – प्रा0 संजय गुप्ता किराना सामग्री 7898847358, प्रभात किराना स्टोर – प्रो0 संतोष गुप्ता 9009700521, मित्तल किराना स्टोर्स – प्रो0 राजू किराना सामग्री 7000103326, प्रमोद किराना स्टोर्स – प्रमोद पोलाई किराना सामग्री 7000101999, कक्का जी उपभोक्ता भण्डार – राधेश्याम अग्रवाल 7999011705
इसी तरह दवाइयों की होम डिलीवरी हेतु ये मेडिकल स्टोर्स उपलब्ध हैं –
अग्रवाल मेडिकल स्टोर्स – प्रा0 रामलाल अग्रवाल 9329529121, जैन मेडिकल स्टोर्स बडाबाजार चिरमिरी प्रा- महेश कुमार दुकान 9754994311, श्रेयस मेडिकल स्टोर्स – बडाबाजार चिरमिरी 9630000977, सेठिया मेडिकल स्टोर्स बडाबाजार चिरमिरी 9406363574
सब्जियों की होम डिलीवरी हेतु विक्रेताओं के नंबर उपलब्ध हैं –
मनोज आ0 डॉक्टर प्रसाद – कैम्प दफाई पोड़ी 9981030112, जमुना पटेल आ0 अशोक पटेल – वेस्ट चिरमिरी पोड़ी 7828986686,
राम सूरत शर्मा आ0 रामगोपाल – वेस्ट चिरमिरी पोड़ी 9953635106, कुणाल कुमार साहू आ0 जीतू साव – वेस्ट चिरमिरी पोड़ी 8109868747,
सुशील गुप्ता आ0 संतोष गुप्ता – वेस्ट चिरमिरी पोड़ी 9754514778, विजय यादव आ0 सीटू डोमनहिल चिरमिरी सब्जी दुकान 6261789910, भोले आ0 बाबू लाल – डोमनहिल चिरमिरी 6260256480
फलों की होम डिलीवरी में लिए –
फरह फल दुकान डोमनहिल चिरमिरी (होल सेल) 8103173650 एवं कुंदन फल दुकान के नंबर 6267058879
दूध आदि की होम डिलीवरी के लिए डेयरी के नंबर भी उपलब्ध कराये गये हैं जिनमें श्री प्रमोद शुक्ला, बड़ाबाजार 9826670515 तथा संतोष परमार, बड़ाबाजार से 7000291842 पर संपर्क कर सकते हैं. दूध एवं फल की डिलीवरी के लिए सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे का समय एवं अत्यावश्यक किराना सामग्री के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.