खाद्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया चिकित्सा उपकरण… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब हो सकेगा कोरोना का उपचार

अम्बिकापुर..(सीतापुर/उपाध्याय).. कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपचार हेतु खाद्यमंत्री अमरजीत भगत द्वारा हरी झंडी दिखाकर चिकित्सा उपकरण के साथ रवाना किये गए वाहन का हॉस्पिटल पहुँचने पर काँग्रेसियों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। इस दौरान काँग्रेसियों ने खाद्यमंत्री के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये चिकित्सा उपकरण चिकित्सकों के हवाले करते हुये कहा कि अन्य जो कमियां है उसे भी जल्द पूरा करा दिया जायेगा। इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा एवं मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता ने खाद्यमंत्री के प्रति आभार जताते हुये कहा कि खाद्यमंत्री का यह सहयोग कोरोना मरीजो के लिए रामबाण साबित होगा।लोगो को अब इलाज के लिए या होम कोरेंटाईन के लिए ज्यादा जद्दोजहद करनी नही पड़ेगी।

ज्ञात हो कि कोरोना महामारी का दूसरा लहर विकराल रूप धारण कर चुका है और लोगो पर कहर बनकर टूट रहा है। पखवाड़े भर के अंदर कोरोना ने नगर सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को भर्ती कर स्थायी उपचार की व्यवस्था नही होने के कारण हालात चिंताजनक होती जा रही है। प्रभावित लोगों द्वारा होम कोरेंटाईन का गंभीरतापूर्वक पालन नही करने से भी संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात इतने बदतर होते जा रहे है कि कोरोना का आंकड़ा घटने के बजाए दिनोदिन बढ़ता चला जा रहा है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण और हॉस्पिटल में स्थायी उपचार के अभाव में लोग मानसिक रूप से अवसादग्रस्त होने लगे है।लोगो को अब जानमाल की चिंता सताने लगी है।

क्षेत्र के हालातों पर खाद्यमंत्री की है पूरी नजर

कोरोना संकट काल मे संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच क्षेत्र के संवेदनशील विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर काफी गंभीर है। खाद्यमंत्री रायपुर से ही क्षेत्र के हालातों पर कड़ी नजर रखे हुये है और संबंधित अधिकारियों से कोरोना के बारे में पल-पल की जानकारी ले रहे है और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे है। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वो क्षेत्र के लोगो से भी जुड़े हुए है और लोगो की समस्याओं का समाधान भी कर रहे है। इस दरम्यान खाद्यमंत्री को जब यह पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के उपचार की कोई व्यवस्था नही है तो उन्होंने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधा और कोरोना उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की जानकारी मंगाई।स्वास्थ्य विभाग से जानकारी उपलब्ध होते ही उन्होंने अपने अथक प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 2 नग मल्टिपारा मॉनिटर, 2 नग इंफुजिअन पंप, 1 नग ईसीजी मशीन और एक नग ऑक्सीजन सिलेंडर रायपुर से रवाना किया ताकि हॉस्पिटल में उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके।

इसके अलावा वेंटिलेटर सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी अति शीघ्र भिजवाने की बात कही है ताकि लोगो का बेहतर उपचार हो सके उन्हें दर-दर भटकने की जरूरत न पड़े।इसके अलावा खाद्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिये भी क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों तक जरूरी मदद पहुँचाने की पूरी कोशिश कर रहे है। कोरोना संकट को देखते हुये खाद्यमंत्री ने लॉकडाउन में किसी को भी खाद्य सामग्री की दिक्कत न हो इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करते हुये खाद्य सामग्री व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। खाद्यमंत्री ने उचित मूल्य की दुकानों में कोविड नियमो का कड़ाई से पालन,सामाजिक दूरी,मॉस्क एवं दुकानों में सेनेटाइजेशन की पूरी व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में बीएमओ डॉ अमोष किंडो ने बताया कि फिलहाल हॉस्पिटल में 8 ऑक्सीजन एवं 2 नॉन ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है।अभी जो चिकित्सा उपकरण आये है वो पर्याप्त नही है कुछ बचे हुये है वो भी आ जायेंगे तो 2-3 दिनों के अंदर कोविड-19 का उपचार प्रारंभ कर दिया जायेगा।

नप अध्यक्ष ने अपने निधि से दिया 10 नग पंखा

कोविड-19 हॉस्पिटल में खाद्यमंत्री अमरजीत भगत द्वारा चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराने के बाद वहाँ पंखे की कमी को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमदान कुजूर ने अपनी स्वेच्छा निधि से 10 नग पँखा कोविड 19 हॉस्पिटल को उपलब्ध कराया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर नगर पंचायत द्वारा अन्य आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराने प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि मैनपाट गणेश सोनी, बदरुद्दीन इराकी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, परमेश्वर गुप्ता एल्डरमैन, रामप्रताप गोयल, बाबू सोनी पार्षद, अंकुर दास, मनीष गुप्ता, बीएमओ डॉ अमोष किंडो, डॉ एस एन पैंकरा, डॉ नीरज कुशवाहा, कमलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।