अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत ग्राम बनकेसमा में 18 जून को 09 हाथियों का दल रात में धावा बोल दिया. जंगली हाथियों के द्वारा ग्राम बनकेसमा में शुक्ला राम, पुसई मझवार, देवनाथ मझवार, बोधन राम, बालवीर के घर को जमकर तोड़फोड़ मचाते हुए तहस नहस किया गया. घर में रखे अनाज को खाया तथा नष्ट किया. हाथियों द्वारा घर एवं फसल नुकसान की सूचना मिलने पर वन अमला द्वारा नुकसानी का आकलन किया गया है.
वन अमला द्वारा हाथियों से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में माइक चौका लगाकर मुनादी कराई जा रही है. हाथियों को रास्ता दिए जाने का अपील किया जा रहा है. रात्रि में घर से बाहर ना निकलने हाथियों को ना छेड़ने एवं शौच के लिए बाहर ना जाकर घर में बने शौचालय का उपयोग करने की सलाह भी दी जा रही है. गजराज परियोजना का वाहन लगातार प्रभावित क्षेत्रों में दौरा जारी है.
वन अमला दल से गंजन यादव परिक्षेत्र सहायक, वनरक्षक केदमा राजू कुमार खलखो, इग्नेश बेक, बुध साय, राजवाड़े, बिंदेश्वर सिंह, हरि शंकर, सहिस कपूर द्वारा ग्रामीणों के साथ हाथियों की सतत निगरानी जारी है.