नान घोटाले में पूछताछ के लिए ED ने IAS आलोक शुक्ला को तलब किया दिल्ली.. कोर्ट में हाजिर होने जारी किया नोटिस..

रायपुर. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ आलोक शुक्ला को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने दिल्ली तलब किया है. आज सुबह 11:30 के बाद IAS आलोक शुक्ला दिल्ली के ED दफ्तर पहुँचेगे. ED ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में पूछताछ के लिए IAS शुक्ला को समन जारी किया है.

IAS आलोक शुक्ला को वर्तमान सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद संविदा नियुक्ति दी है, आलोक शुक्ला इस वक़्त संसदीय कार्य विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर हैं. गौरतलब है कि भाजपा काल में 2015 के नान घोटाले को EOW ने मनीलॉड्रिंग का मामला मानते हुए जांच ED को सौंपी थी, जिसमें IAS डॉ आलोक शुक्ला और IAS अनील टुटेजा को मुख्य आरोपी बनाया गया था.

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा ने 12 फरवरी 2015 को नागरिक आपूर्ति निगम के 28 ठिकानों में छापा मारा था. इस मामले में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. आईएएस अधिकारी डा.आलोक शुक्ला और नान के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा के खिलाफ अभियोजन चलान के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखी थी. बावजूद इसके राज्य शासन में इसपर कोई भी कार्रवाई नहीं की थी.