दुर्ग. जिले में बेटी ने लव मैरिज करने से नाराज पिता ने अपने पूरे परिवार को गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में ड्राइवर पिता ने अपनी 18 वर्षीय एक बेटी की हत्या भी कर दी। भिलाई में हुए इस घटना को सुनने वाला हर कोई हैरान रह गया।
भिलाई के खुर्सीपार इलाके में आज सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, अपनी बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने पुलिस थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। दरअसल खुर्सीपार निवासी अमरदेव राय की बेटी वंदना राय ने अपनी पसंद से शादी कर ली थी। दो साल बाद बेटी और उसके पति का घर में आना जाना शुरू हो गया। इस बात का विरोध अमर देव राय ने किया। लेकिन बाकी दोनो बेटियां और मां इस बात पर वंदना का सपोर्ट करती थी। लेकिन यह बात पिता को नागवार गुजरा, पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था, ड्राइवर पिता ने इसके लिए कुछ दिन पहले ही 8 साल पुरानी तलवार को धार कराकर इसकी योजना तैयार कर ली थी। 11 फरवरी को सुबह करीब 3 बजे अपने बड़ी बेटी पर हमला कर दिया। इस बीच बचाव करने आई 18 वर्षीय छोटी बेटी ज्योति राय पर आरोपी पिता ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसे ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी सहित दो बेटियां बुरी तरह घायल हैं जिनका इलाज शंकराचार्य अस्पताल में चल रहा है।
मोहल्लेवासी भी इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल को सुरक्षित कर एफएसएल युनिट रायपुर एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के द्वारा घटना स्थल से तलवार बरामद किया गया। आरोपी से घटना के संबंध मे पुछताछ करने पर बताया कि आरोपी की बड़ी बेटी वंदना डेढ वर्ष पूर्व अपनी मर्जी से घर के पीछे रहने वाले लड़के अभिषेक सिंह से विवाह कर लिया था, उसके बाद से आरोपी के घर उसकी लडकी का आना जाना बिल्कुल बंद था। किंतु आरोपी की पत्नि का पथरी का ऑपरेशन होने के बाद अपनी बड़ी बेटी वंदना को देखभाल हेतु उसके ससुराल केएलसी खुर्सीपार से अपने घर केएलसी खुर्सीपार दुसरी गली जहां रहती थी। वहां बुला लिया था। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 307, 302, IPC 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।