सरपंच-सचिव द्वारा कराए घटिया निर्माण की वजह से… आँधी के हल्के झोंके में उड़ गये शेड..बाल-बाल बचे बच्चे

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. ग्राम पंचायत में सार्वजनिक उपयोग हेतु नव-निर्मित शेड घटिया निर्माण की वजह से आँधी के हल्के झोंके मे तिनके की भाँति उड़ गया। इस घटना के दौरान गनीमत ये रही कि वहाँ खेल रहे बच्चे एवं महिलाओं ने मामले की नजाकत देखते हुये आँधी के विपरीत दिशा में जाकर अपनी जान बचाई। अगर उन्होंने उस वक्त समझदारी नही दिखाई होती तो निश्चित ही शेड की चपेट में आने से जानमाल का नुकसान हो सकता था।ग्रामीणों ने शेड की इस दुर्दशा के लिए सरपंच सचिव को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि उनके द्वारा कराए गए घटिया निर्माण की वजह से शेड का ये हाल हुआ है। ग्रामीणों ने इस मामले में जाँच सहित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत खड़ादोरना के सरपंच सचिव द्वारा सार्वजनिक उपयोग हेतु नागवंशी पारा में चबूतरा के ऊपर शेड का निर्माण कराया गया था। निर्माण पूर्ण होने के महज सप्ताह भर बाद शेड आँधी की चपेट में आ गया और तिनके की भाँति उड़ता हुआ दूर जा गिरा। शेड के क्षतिग्रस्त होते ही वहाँ मौजूद पिल्लर भी भर-भराकर गिर गया। गनीमत ये रही कि जिस दौरान यह घटना घटी उस दौरान वहाँ मौजूद बच्चे और महिलाएं आँधी के विपरीत दिशा में भागकर अपनी जान बचाई वर्ना कोई बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था।

इस संबंध में ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर निर्माण कार्य मे भ्रष्टाचार बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए लोगो की जान दाँव पर लगा दी थी। इनके द्वारा कराए गए घटिया शेड निर्माण की वजह से लोगो की जान पर बन आई थी।घटना के दौरान वहाँ मौजूद महिलाएं और बच्चे अगर सुझबुझ का परिचय नही देते तो निश्चित ही उस दिन एक बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने इस मामले में सरपंच सचिव के विरुद्ध जाँच सहित कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक पंच ने बताया कि इस शेड निर्माण कार्य मे कुल 20 हजार की लागत लगी होगी। सरपंच सचिव इस निर्माण कार्य की आड़ में लागत का दस गुना ज्यादा राशि पंचायत खाते से आहरण करने वाले थे किंतु आँधी ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया। पंच ने भी सरपंच सचिव पर ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य की आड़ में लाखों रुपये फर्जी तरीके से आहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के आय-व्यय की निष्पक्षता पूर्वक जाँच की जाए तो सारे मामले सामने आ जायेंगे।