सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कम बारिश के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जिला मुख्यालय के नजदीक रामपुर गांव में धान के खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं। स्थानीय किसान चिंतित हैं कि अगर जल्द अच्छी वर्षा नहीं हुई, तो धान के पौधे खराब हो सकते हैं, जिससे उनकी मेहनत और निवेश बेकार हो जाएगा।
धान की खेती के लिए रामपुर गांव के किसान पूरी तरह से बारिश पर निर्भर हैं। हालांकि, इस साल अभी तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है, जिससे खेतों में नमी की कमी हो गई है। कई किसानों ने पानी की कमी के कारण धान की रोपाई का काम शुरू ही नहीं किया है। जिन किसानों के पास कुओं और बोरवेल में पानी है, वे किसी तरह सिंचाई करके खेती का काम चला रहे हैं, लेकिन ये व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल सकती।
इस साल की कम बारिश ने सूरजपुर जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और वे भगवान से अच्छी बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं। अगर मौसम ने साथ नहीं दिया, तो उनकी मेहनत और भविष्य दोनों ही संकट में पड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
जन्मदिन मनाकर घर लौट रहे थे 4 दोस्त, तभी बर्थडे बॉय ने अचानक मोड़ दी कार और फिर…
सरकारी गुरुजी को नहीं आती ABCD! विभाग की खुली आंख तो बैठाई जांच; हेडमास्टर समेत 3 पर हुई कार्रवाई