बलरामपुर के DDA की सड़क हादसे में मौत.. पेड़ से टकरा गई सरकारी गाड़ी!

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के कृषि विभाग में पदस्थ उप संचालक कृषि एस.के.,प्रसाद की मौत सड़क हादसे में हो गई है..और जैसे ही यह खबर जिलामुख्यालय बलरामपुर पहुंची..जिले के अधिकारी -कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई..

बता दे की घटना को लेकर जो प्रारंभिक जानकारी निकलकर आ रही है,उसके मुताबिक श्री प्रसाद सरकारी वाहन से अंबिकापुर से बलरामपुर आ रहे थे..इसी दौरान अंबिकापुर -प्रतापपुर के बीच मदनपुर के पास उनकी सरकारी वाहन पेड़ से टकरा गई.

इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 58 वर्षीय एसके प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया..वही अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उप संचालक प्रसाद को मृत घोषित कर दिया..जबकि वाहन चालक घायल बताया जा रहा है!..