बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन में शामिल हुए..इस दौरान भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव ने अपना नामांकन दाखिल किया..वही मंत्री नेताम ने नगरीय निकाय चुनावों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा करते हुए..कांग्रेस पर निशाना सीधा..
“उन्होंने कहा कि कांग्रेस आचार संहिता लागू होने से पहले प्रदेश सरकार पर आरोप लगाती थी..की सरकार चुनाव कराने के मूड में नहीं है..और जब चुनाव की घोषणा हुई तब कांग्रेस को चुनाव लड़ाने के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे..कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी चुनाव मैदान से भाग जा रहे है!.”
वही मंत्री रामविचार नेताम ने नामांकन रैली में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया..उन्होंने कहा कि बड़े सड़क हादसे का शिकार होने के बाद भी आज मैं और धीरज आप सब के बीच सकुशल है..तो वह आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता की दुआओं का असर है..मंत्री नेताम ने कहा कि आप सभी को समर्पित होकर इस चुनाव में कार्य करना है..और एक बार फिर हम जीत परचम लहराएंगे..
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल समेत पार्टी के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे!..
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh: कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने विधायक ने झोंकी ताकत… तो बीजेपी को सरकार पर भरोसा…!
Chhattisgarh: बलरामपुर के DDA की सड़क हादसे में मौत.. पेड़ से टकरा गई सरकारी गाड़ी!
राष्ट्रीय कॉर्फबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का जलवा, सब-जूनियर टीम ने जीता सिल्वर मेडल