बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के कृषि विभाग में पदस्थ उप संचालक कृषि एस.के.,प्रसाद की मौत सड़क हादसे में हो गई है..और जैसे ही यह खबर जिलामुख्यालय बलरामपुर पहुंची..जिले के अधिकारी -कर्मचारियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई..
बता दे की घटना को लेकर जो प्रारंभिक जानकारी निकलकर आ रही है,उसके मुताबिक श्री प्रसाद सरकारी वाहन से अंबिकापुर से बलरामपुर आ रहे थे..इसी दौरान अंबिकापुर -प्रतापपुर के बीच मदनपुर के पास उनकी सरकारी वाहन पेड़ से टकरा गई.
इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 58 वर्षीय एसके प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया..वही अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उप संचालक प्रसाद को मृत घोषित कर दिया..जबकि वाहन चालक घायल बताया जा रहा है!..
इसे भी पढ़ें –
Chhattisgarh: कांग्रेसी प्रत्याशियों को जिताने विधायक ने झोंकी ताकत… तो बीजेपी को सरकार पर भरोसा…!
राष्ट्रीय कॉर्फबॉल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का जलवा, सब-जूनियर टीम ने जीता सिल्वर मेडल