बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नही.. कई कीर्तिमान स्थापित कर बेटियों ने बढ़ाया है देश का मान..

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पेटला में अध्ययनरत कक्षा नवमी के छात्राओं को निःशुल्क साइकिल प्रदान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलक बेहरा अध्यक्ष शाला विकास समिति ने लाभान्वित 50 छात्राओं को साइकिल प्रदान करते हुए कहा को आज बेटियां किसी मायने में बेटों से कम नही है,बेटियों ने कई क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित कर अपना एवं अपने देश का नाम रोशन किया है।

चाहे वो खेल का क्षेत्र हो,सेना का क्षेत्र हो या फिर सेवा का क्षेत्र हो इन सभी क्षेत्रों में अपनी काबिलियत एवं अपने बलबूते बेटियों ने सफलता के झंडे गाड़े है।

आप लोग भी शिक्षा ग्रहण कर ऐसा मुकाम हासिल कीजिये जो आपको औरों से अलग पहचान दे सके ताकि आप भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर अपना अपने परिवार एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके आसमान की नई ऊचाईयाँ तय कर सके।

इस दौरान मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में मौजूद अन्य अतिथि एवं शिक्षक-शिक्षिकाओ ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया एवं उनकी सुरक्षा की शपथ ली।इस दौरान एनजीओ पथ-प्रदर्शक के ब्लॉक समन्वयक अनिल देवांगन एवं सुरेश तिर्की द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मॉस्क का वितरण किया गया।

इस अवसर पर रामकुमार पटेल प्रेमकुमार बेहरा सुशील सिंह बाबूलाल प्र प्राचार्य रामबिहारी गुप्ता संकुल समन्वयक पवन गुप्ता सुनील तिवारी एवं शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे।