अम्बिकापुर. नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोगों ने मंदिर जाकर की. जिसके चलते मंदिरों में सुबह होते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. दोपहर होते तक मंदिरों में लोगों का तांता लग गया. अम्बिकापुर के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में साल के पहले दिन हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भक्तों की लाइन करीब आधा किमी तक लंबी बनी हुई थी. इसके अलावा भगवानपुर साई मंदिर, शिव मंदिर आदि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.
मंदिर में दर्शन के लिए आने वालों की वजह से मंदिर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. अन्य जगह से नए साल का जश्न मनाने ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले पर्यटकों की वजह से भी वाहनों की संख्या बढ़ गई. दोपहर तक जाम की स्थिति बनी रही. जाम से निपटने के लिए अम्बिकापुर पुलिस सक्रिय रही.
महामाया मंदिर में नववर्ष पर मेले सा माहौल है. प्रकृति के रोमांच ऑक्सीजन पार्क को देखने भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. यहां पर लोग आनंद उठा रहे हैं. बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी आज के दिन पिकनिक के लिए भी निकले हैं. पार्कों, क्षेत्र के रमणीक स्थलों पर भी लोगों की भीड़ है.