सूरजपुर। कलेक्टर रणबीर शर्मा के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर कोविड़-19 के धनात्मक मरीज पाये गये क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिसमें तहसील सूरजपुर के ग्राम-आमापारा में 04 व्यक्ति 25 अगस्त को एवं ग्राम गंगापुर, लटोरी में 01 व्यक्ति 27 अगस्त को कोविड़-19 के धनात्मक पाये गये हैं।
कोविड़-19 का धनात्मक मरीज पाये जाने पर मरीज के घर के चारों ओर के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर राजस्व निरीक्षक धर्मदेव लकड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।