अम्बिकापुर। सरगुज़ा में लगातार दो दिन 100 से कम कोरोना केस मिले हैं। ज़िले में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना मामलों में हर दिन कमी आ रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीनेशन में जुटी हुई है। इस महामारी से लड़ने में जनता का भी सहयोग मिल रहा है।
शुक्रवार को जिलेभर से 91 कोरोना के नए मामले सामने आए। जिनमें अम्बिकापुर से 22, बतौली 13, लखनपुर 5, लुंड्रा 23, मैनपाट 15, सीतापुर 7, उदयपुर 6 शामिल है। वर्तमान में अम्बिकापुर ब्लॉक से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। वहीं मैनपाट, बतौली, सीतापुर, उदयपुर, लखनपुर इलाकों में संक्रमण की दर में कॉफी कमी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक़ शुक्रवार को 205 कोरोना मरीज़ स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज किए गए। वहीं 2 लोगों की मृत्यु हुई। अब तक 241 की जान जा चुकी है। वर्तमान में 1216 एक्टिव केस हैं। जिनका स्वास्थ्य केंद्र, कोविड सेंटर्स और होम आइसोलेशन पर इलाज़ चल रहा है।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर ब्लॉक से अब तक 19682, बतौली 1364, लखनपुर 2506, लुंड्रा 2505, मैनपाट 1759, उदयपुर 1466, सीतापुर 2817 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। इनमें से 30642 मरीज़ स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव/शहरों में लगातार टेस्टिंग कर रही है। उम्मीद है कि सरगुज़ा से जल्द कोरोना का खात्मा होगा।