छत्तीसगढ़ : कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर इलाज़ करने मरीज़ों के बीच पहुंचे… अस्पताल में मचा हड़कंप.. अब दी जायेगी नोटिस

रायपुर। प्रदेश के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर मरीज के बीच राउंड लेकर इलाज करने पहुंचा। यह जानकारी प्रबंधन को मिलते ही आनन-फानन में डॉक्टर को बाहर किया गया और अब उन्हें नोटिस भी दी जाएगी।

बता दें कि अंबेडकर अस्पताल के सर्जरी वार्ड के डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस दिया है। कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर ने महामारी अधिनियम का उल्लंघन किया है। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की एक बहुत बड़ी गलती सामने आई है। पूरे मामले को लेकर अस्पताल में हड़कंप मच गया है।

पूरे मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ विष्णु दत्त का कहना है कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद अगर डॉक्टर इस प्रकार से लापरवाही करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।