अम्बिकापुर। सरगुज़ा में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम हो रहा है। पिछले 3 दिनों से लगातार 100 से कम मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को जिलेभर से 68 नए केस दर्ज किए गए हैं। जो लॉकडाउन खुलने के बाद एक दिन का सबसे कम आंकड़ा है। वहीं कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 30802 पहुंच गई है।
शनिवार को अम्बिकापुर से 15, बतौली 12, लखनपुर 4, लुंड्रा 15, मैनपाट 9, सीतापुर 10 और उदयपुर से 3 नए मरीज़ मिले हैं। वहीं 160 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज किए गए। राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 241 है। वर्तमान में 1124 एक्टिव केस हैं।
गौरतलब है कि अम्बिकापुर जिला मुख्यालय होने की वजह से यहां जिलेभर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। बैंकों, शासकीय कार्यालय, दुकान, शॉपिंग मॉल्स आदि जगहों पर भीड़ देखने को मिल रही है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने व कोविड प्रोटोकॉल का हमेशा पालन करने की अपील की है।