छत्तीसगढ़ में कोरोना महाविस्फोट…. एक ही दिन में 107 लोगों की मौत… 1 लाख के क़रीब एक्टिव केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है। सोमवार को 107 लोगों की मौत हुई है और 13,576 नए मरीज मिले हैं। सोमवार को एक्टिव केस की संख्या 98,856 पहुंच गई है।

रायपुर में सोमवार को 3442 नए मरीज मिले है। राजधानी में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं। कोरोना की दूसरी लहर में रायपुर देश के किसी राज्य की पहली राजधानी है जहां इतना लंबा लॉकडाउन लगाया गया है।

दुर्ग में 1591 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है। 11 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई।