लगातर आंदोलन से मिली सफलता.. CG07 बायपास टोल की फ्री पासिंग हुई शुरू..

दुर्ग. दुर्ग बायपास रोड के टोल प्लाजा मे दुर्ग जिले कि पंजीकृत गाड़ियों को फ्री पासिंग देने की मांग लिऐ पिछले कई सालो से लगातर आंदोलन हो रहे थे. इसके लिए कई बार हजारो लोगो ने टोल प्लाजा का घेराव , कल्लेक्ट्रेट का घेराव और टोल प्लाजा के समीप ही पंडाल डाल कर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था.

पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष अय्यूब खान ने बताया कि इस टोल प्लाजा की एक और अवैध वसूली थी जो दो पहिया गाड़ियां से भी पैसा वसूली किया जाता था. जिसकी शिकायत कई दो पहिया चालको ने किया. हमारे आंदोलन के वजह से दो पहिया वसूली पर विराम तो लगा था लेकिन पूरी तरह बंद नही हुवा था जब कभी फिर अवैध वसूली शिकायत मिलती थी फिर आंदोलन किया जाता था फिर दो पहिया और cg 07 के पंजीकृत गाड़ियां फ्री कर दी जाती थी.

प्रदेश मे काँग्रेस की सरकार बनने के बाद इस मुद्दे को गृह मंत्री ताम्रधौवाज साहू और विधायक अरुण वोरा को कई बार अवगत कराया गया. हमारे आंदोलन और मंत्री और विधायक के प्रयास से दुर्ग भिलाई की जनता के लिए खुशखबरी है की आज 1 जून से Cg 07 की फ्री पासिंग शुरू कर दिया गया. जिसके लिऐ हम आभारी है छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के , गृह मंत्री भूपेश बघेल जी के , दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा जी का और काँग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष तुलसी साहू जी के.

जो साथी हमारे लगातर इस आंदोलन किया करते जिसमे प्रमुख रूप से अय्युब खान , रउफ खान, अविनाश देशलहरे , मो परवेज , अभिषेक शर्मा,राम यादव , दीपक भाटिया , राकेश दुबे ,हर्ष मेश्राम , ख़ालिक़ रिजवी , सोनु राजपूत,अनिल राव , कलीम खान , बरकत अली , मनना , तमेश सोनवने , सुनील बंजारे शामिल है.