09 नवंबर को कोरिया आ सकते हैं मुख्यमंत्री. कांग्रेस भवन का भूमिपूजन, गौठान निरीक्षण सहित आमसभा में होंगे शामिल!

कोरिया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी 9 नवम्बर को जिले में आ सकते हैं. कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने प्रशासनिक अमले के साथ संभावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए चिन्हाकिंत स्थलों का जायजा लिया.

उन्होनें बताया कि बैकुण्ठपुर के घड़ी चौक के समीप कांग्रेस भवन के लिए आबंटित की गई जमीन का भूमिपूजन, गोठानों का निरीक्षण तथा चिरमिरी के गोदरी पारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित आमसभा कार्यक्रम में सीएम शामिल होगें.

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान घडी चौक बैकुण्ठपुर, ग्राम नरकेली व ग्राम सोरगा तथा चिरमिरी के आदर्श गौठान एवं लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम चिरमिरी सहित हेलीपेड के लिए चिन्हाकिंत स्थलों का अवलोकन करते हुए. सभी संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है.

इस दौरान बैकुण्ठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अम्बिका सिंहदेव, नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ, लोक निर्माण, पंचायत, विघुत सहित अन्य विभाग के आला अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.