सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता के पहले दिन दिखा जिले का दबदबा..कलेक्टर व जिला पंचायत CEO ने दी बधाई..अब दिखाएंगे अपनी कला जौहर सूबे की राजधानी में!..

बलरामपुर… संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में संभाग स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तथा युवा महोत्सव का शुभारंभ पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में हुआ, संभाग स्तरीय इस आयोजन के प्रथम दिन बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के प्रतिभागियों ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में गेंड़ी दौड़, रस्सा-कसी, लोकनृत्य जैसी विधाओं में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर जिले का नाम गौरान्वित किया, तथा इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये कलेक्टर विजय दयाराम के. व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने समस्त प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 12 से 14 दिसम्बर तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक तथा युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले के चयनित 171 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं आज प्रथम दिन 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के गेड़ी दौड़ (महिला) में शंकरगढ़ विकासखण्ड की जसिन्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसी प्रकार रस्सा-कसी प्रतियोगिता में आयु वर्ग 18 वर्ष महिला एवं पुरूष दोनों वर्ग में शंकरगढ़ ने प्रथम, रस्सा-कसी 40 वर्ष आयु वर्ग से अधिक (पुरूष) में बलरामपुर प्रथम, रस्सा-कसी 18 से 40 आयु वर्ग (महिला) में शंकरगढ़ प्रथम तथा लोकनृत्य में बलरामपुर ने प्रथम स्थान अर्जित किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने तथा छत्तीसगढ़ की लोक कला को निखारने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक व युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा।