फेक न्यूज़ को लेकर छत्तीसगढ़ शासन सतर्क, कर रही सभी खबरों की मॉनिटरिंग, इन फेक न्यूज़ की दी जानकारी..

रायपुर. फेक न्यूज को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार बहुत सतर्क नजर आ रही है. सरकार के जनंसपर्क विभाग के दफ्तर मे बकायदा मानिटरिंग सेल बनाई गई है.. जिसमे विभाग द्वारा तैनात कर्मचारी 24 घंटे ये मानिटरिंग कर रहें हैं कि किसी तरह किसी भी चैनल, वेबसाइट या अखबार मे फेक न्यूज ना चल सके और चल जाए तो, लोगो तक इस बात को पहुंचाया जाए कि ये फेक न्यूज है. साथ ही जनसंपर्क विभाग ने न्यूज़ चैनल, अख़बार और सोशल मीडिया पर फैलाए गए कुछ फेक न्यूज़ की जानकारी अपने वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दी है.

img 20200322 wa0005 11861716268262610891
कोरोना का कहर : कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीज मिले
img 20200322 wa00066885073519510850742
कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज मिला BSM छत्तीसगढ़ में
img 20200322 wa0007675042155845416636
बजाज फाइनेंस का कर्मी कोरोना पॉजिटिव : बजाज फिंसर्व लॉकडॉउन करो
img 20200322 wa0010646698814933426066
फेक न्यूज़: घर से बाहर ना निकलें नहीं तो होगी कुटाई