बिलासपुर. प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को काल सेंटर 1912 के माध्यम से और बेहतर सेवा देने के लिए सिस्टम अपग्रेड किया जा रहा है। इस आवश्यक सिस्टम अपग्रेडेशन गतिविधियों के कारण तीन जून शनिवार को रात 10 बजे से चार जून की सुबह छह बजे तक आठ घंटे के लिए बंद रहेगा।
इस दौरान काल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर शिकायतें दर्ज नहीं हो सकेंगी। उपभोक्ताओं को मोर बिजली एप के जरिए शिकायत दर्ज कराने की सुविधा चालू रहेगी। पावर कंपनी अपने 61 लाख उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण के लिए काल सेंटर 1912 संचालित कर रही है। इसमें और गुणवत्ता लाने के लिए सिस्टम अपग्रेड किया जाना है।
पुराना बस स्टैंड समेत एक दर्जन क्षेत्रों में दो घंटे बंद रहेगी बिजली
पीजीबीटी उपकेंद्र 11 केवी निर्माण कार्य के लिए एक जून की सुबह नौ बजे 11 बजे बिजली सप्लाई बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसकी वजह से पुराना बस स्टैंड, वीआइपी कालोनी, करबला रोड, राजीव प्लाजा, कश्यप कालोनी, एमएमआइपीएल, शिव टाकीज, मद्रास हाटल यश पैलेश रोड, जवाली पुल, जूना बिलासपुर, पुराना हाई कोर्ट, डीपी विप्र महाविद्यालय, मिर्ची गली, यादव मोहल्ला, कंसा चौका टिकरापारा, मन्नू चौक, पोस्ट आफिस, गुजराजी समाज, महाराष्ट्र मंडल, विनायक अपार्टमेंट, संगीत विद्यालय, गुरु घासीदास चौक, रेलवे फाटक तारबाहर, इंदिरा नगर समेत आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। हालांकि इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को केवल दो घंटे की परेशानी रहेगी। लेकिन बाद में इसका फायदा उन्हें ही मिलेगा।