छत्तीसगढ़ अग्निवीर भर्ती रिजल्ट जारी, 433 युवा बनेंगे अग्निवीर, इन पदों पर हुआ चयन, जानें आगे की प्रोसेस…

Agniveer Bharti Result: छत्तीसगढ़ के 433 युवा अग्निवीर बनेंगे। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत सेना भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया गया हैं। चयनित कैंडिडेट्स को 31 जनवरी को सेना भर्ती कार्यालय नया रायपुर बुलाया गया हैं।

बता दें कि, राजधानी स्थित भारतीय थल सेना ऑफिस नया रायपुर द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक दुर्ग में रैली का आयोजन किया गया था। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 15 जनवरी को आयोजित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के 1हजार 367 शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इसमें से 433 युवाओं का चयन हो गया हैं।

433 युवाओं को जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्‍लर्क और अग्‍निवीर ट्रेड्समैन के पद के लिए चयन किया गया हैं। सेना ने सभी सफल युवाओं को ब्रीफिंग और डिस्पैच के लिए 31 जनवरी को 8:30 बजे रायपुर के सेना कार्यालय बुलाया हैं।