How To Check Ration Card Renewal Status: छत्तीसगढ़ में अभी राशन कार्ड नवीनीकरण का काम जोरों से चल रहा हैं। जैसे-जैसे सरकार द्वारा निर्धारित तिथि नज़दीक आ रहा हैं। उन राशन कार्डधारियों का चिंता कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जिन्होंने अभी तक नवीनीकरण का आवेदन किसी कारणवश नहीं किया हैं। इसमें अधिकतर उन लोगों का नवीनीकरण नहीं हो पाया हैं। जिनका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में अपडेट नहीं हैं। जिसके लिए लोग सेल्समेन से लेकर अधिकारियों तक चक्कर लगा रहे हैं। ख़ैर आपका तो नवीनीकरण पूर्ण हो चुका हैं। तो इस तरह से पता करें अपने राशन कार्ड नवीनीकरण का स्थिति। यदि आप एक राशन कार्ड धारी हैं तो इन बातों को अनदेखा न करें अन्यथा आपका राशन कार्ड बंद भी हो सकता हैं। इसलिए स्टेटस चैक कर लें और नहीं हुआ होगा तो जल्दी से करवा लें।
अपने राशन कार्ड नवीनीकरण का स्थिति ऐसे करें चेक –
सबसे पहले विभाग का ऑफिशियल वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाएं।
इसके बाद राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए APK डाउनलोड करें।
ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर लें, इसके बाद आपके मोबाइल फोन 👇 पर नीच दिए फ़ोटो के जैसे दिखाई देने लगेगा। आपको राशन कार्ड नवीनीकरण पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपके सामने तीन विकल्प खुल जाएगा।
1. राशन कार्ड नवीनीकरण,
2. राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे,
3. राशन कार्ड नवीनीकरण कैसे करें।
अपने राशन कार्ड नवीनीकरण का स्थिति जानने के लिए राशन कार्ड नवीनीकरण की स्थिति जांचे पर क्लिक करें।
क्लिक करने के बाद राशन कार्ड नंबर डालें और ….जांचे पर क्लिक करें।
नवीनीकरण पूरा होने के स्थिति में 👇इस तरह का स्क्रीन आपके फ़ोन में दिखाई देगा।
इन्हें भी पढ़िए –
कैंडीडेट्स सावधान! छत्तीसगढ़ व्यापम ने बनाया नई Website, जानें-अब पुराना Website बंद हो जाएगा?
Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना, नए नियम से कई हितग्राही हो सकते हैं अपात्र