रायपुर. Check Your Name in Ration Card: छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद राशन कार्ड (Rashan Card) का नवीनीकरण किया जा रहा है। 25 फरवरी को नवीनीकरण करवाने की अंतिम तिथि है, और आपके पास राशन कार्ड है और आपने तय अवधि में नवीनीकरण (Renewal) नहीं करवाया। तो अगले महीने से आपको उक्त राशन कार्ड से राशन नहीं मिलेगा। तो आप फटाफट राशन कार्ड से संबंधित ये काम करवा लें, अन्यथा राशन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही राशन कार्ड में आपका नाम जुड़ा है या नहीं, नया राशन कार्ड के लिए आवेदन (New Rashan Card Application) किया है, और बना या नहीं? इसका स्टेटस चेक करने के लिए राज्य सरकार (Chhattisgarh Government) की खाद्य विभाग (Food Department) की एक वेबसाइट है। जिसपर विजिट कर आप आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड बना है या नहीं? आपका नाम जुड़ा है या नहीं? ये चेक कर सकते हैं। ये पूरी प्रक्रिया आप मोबाईल पर भी कर सकते है। इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा नीचे स्टेप क्रम से बताया गया है।
1. सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य विभाग (Food Department) की वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/ पर विजिट करना होगा।
2. इसमें पहले नंबर पर ‘जनभागीदारी’ लिखा ऑप्शन होगा, जिसपर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसका बैकग्राउंड कलर पीला होगा। इसमें राशन कार्ड से संबंधित जानकारी का कॉलम होगा। जिसके नीचे (1.) ‘राशनकार्ड की जानकारी देखें’, (2.) ‘राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी देखें’, (3.) ‘राशनकार्डों की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी’ ऑप्शन मिलेगा।
4. (1) ‘राशन कार्ड की जानकारी देखें’ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें राशनकार्ड का नंबर डालना होगा। इसके बाद राशनकार्ड की पूरी प्रोफाइल खुल जाएगी। जिसमें किसके नाम पर राशन कार्ड है, उक्त राशन कार्ड में परिवार के किन-किन सदस्यों का नाम जुड़ा है। ये जानकारियां मिल जाएंगी।
5. (2) ‘राशनकार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी देखें’, ऑप्शन पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। जिसमें जिलेवार आंकड़े दिख जाएंगे। इसमें अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशनकार्डों की जिले में, ब्लॉक में, गांव में, कितनी संख्या है उसकी जानकारी मिल जाएंगी।
6. (3) ‘राशनकार्डों की ग्राम/वार्ड वार कार्डवार जानकारी’ इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। जिसमें जिला, नगरीय निकाय/विकासखंड, शहरी/ग्रामीण, वार्ड/पंचायत को भरना होगा। इसके बाद आपके गांव में किसका-किसका राशन कार्ड बना है? राशन कार्ड नंबर (Rashan Card Number) क्या है? राशन कार्ड में परिवार के किन सदस्यों का नाम जुड़ा है? राशन कार्ड अंत्योदय, एपीएल, बीपीएल किस श्रेणी का है? ये भी मालूम हो जाएगा।
अगर आपने नया राशन कार्ड (New Ration Card Application) बनवाने के लिए आवेदन किया है, और आपको जानकारी नहीं मिल रही है कि आपका राशन कार्ड बना या नहीं? तो आप जनभागीदारी के पेज पर ‘राशनकार्ड की जानकारी’ ऑप्शन मिलेगा। यहां आप आधार कार्ड का नंबर डालकर ये पता कर सकते है कि आपका राशन कार्ड बना या नहीं? और बन गया है तो राशन कार्ड में किन किन सदस्यों का नाम जुड़ा है। ये भी देख सकते है।
इसे भी पढ़ें –