CG Vyapam Exams 2024: व्यापम ने बीएड, डीएलएड, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत 13 परीक्षाओं की तिथि में किया संशोधन, जानिए अब कब होंगे परीक्षाएं, देखें आदेश

Chhattisgarh Vyapam Upcoming Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री नर्सिंग, प्री पीईटी, पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24, एमसीए24, एमएससी नर्सिंग MSCN24, प्री पीएटी, पीईटी PET24, पीपीएचटी PPHT24, प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड समेत 13 पारक्षाओं की संभावित डेट को व्यापम ने संशोधित कर दिया हैं। अब इन परीक्षाओं की डेट के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया हैं।

– छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24 और एमएससी नर्सिंग MSCN24 की संभावित एग्जाम्स डेट 30 मई 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। वहीं, बीएसी नर्सिंग BSCN24 की संभावित एग्जाम्स डेट 13 जून 2024 दिन गुरुवार को सुबह वाली पाली में आयोजित होना था। जिस को व्यापम ने संशोधित करते हुए अब 7 जुलाई दिन रविवार को दोनों पाली में आयोजित किया जाएगा।

– प्री बीएड BEd24 और प्री डीएलएड DElEd 44की संभावित एग्जाम्स डेट 2 जून 2024 दिन रविवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। जिस पर व्यापम ने संशोधित करके अब 30 जून दिन रविवार कर दिया हैं।

– पीईटी PET24 और पीपीएचटी PPHT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 6 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों शिफ्ट में आयोजित होना था। वहीं, प्री एमसीए MCA24 का परीक्षा 30 मई को होना था।  लेकिन, बदलाव के बाद अब 13 जून दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित किया जाएगा।

– वहीं, प्री पीएटी PAT24 और पीव्हीपीटी PVPT 24 की संभावित एग्जाम्स डेट 16 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होना था। वहीं, प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड की संभावित एग्जाम्स डेट 13 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होना था। जिसमें बदलाव किया गया हैं। अब 16 जून दिन रविवार को दोनों पालियों में आयोजित किया जाएगा।

– इसके अलावा,  प्री पीपीटी PPT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 23 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होगा। इस परीक्षा में किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया हैं।

इन्हें भी पढ़िए –अय्याशी का अड्डा हैं या स्कूल…प्रधानपाठक के साथ मिलकर टीचरों ने किया ये काम, देखिए VIDEO

Chhattisgarh News: कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी कंडीडेट से 2 बार पैर छूकर लिया आशीर्वाद..पर नही मिला जीत का आशीर्वाद..देखिए VIDEO

सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी हुई सैलरी कब आएगी? जानिए Dearness Allowance का इंतजार कब होगा खत्म!

Gold-Silver Price Today: आज सोना चांदी का दाम में आया भारी गिरावट, जानिए सोने-चांदी की आज का ताज़ा दाम!

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचार‍ियों की बल्‍ले-बल्‍ले, DA में बढ़ोतरी के बाद अब HRA की बारी, 13500 रुपए तक का होगा फायदा! ऐसे होता हैं HRA कैलुलेशन?

देखिए पहले जारी हुआ पूरी लिस्ट –

img 20240212 wa004291137320677188165201872001501690699367



देखिए संशोधन के बाद जारी हुआ पूरी लिस्ट –

screenshot 20240415 233143 chrome3860443614860156237