Breaking: वाहन चेकिंग में लगी पुलिस को सरहद पर कार मिला 2 लाख 66 हजार..जांच जारी..

महासमुंद ..लोकसभा चुनाव के पहले जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहन चेकिंग में लगी पुलिस को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है..पुलिस ने एक कार से 2 लाख 66 हजार रुपये नगद बरामद किया है..जिसे पुलिस ने स्थैतिक टीम के हवाले कर दिया गया है..

दरअसल निर्वाचन आयोग के गाईड लाईन के मुताबिक पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस वाहनों की सतत चेकिंग में जुटी है..और आज सिंघोडा थाना क्षेत्र के एनएच 53 बंजारी नाका के पास पुलिस ने ओड़िशा की ओर से आ रही एक कार से 2 लाख 66 हजार रुपये बरामद किया है..शुरुआती पूछताछ में पुलिस को यह पता चला है कि यह रकम ओड़िशा से रायपुर ले जाया जा रहा था..
वही पुलिस ने मौके पर से कार सवार ओड़िशा के सोनपुर तरभा निवासी राजू साहू से पूछताछ की है..लेकिन कार में मिले नगदी रकम के सम्बंध में वह पुलिस को किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका..

बता दे कि महासमुंद जिले की सीमा ओड़िशा राज्य से सटी हुई है..और इससे पहले भी पुलिस ने लग्जरी चार पहिया वाहनों से करोड़ो रूपये बरामद किये है..