Breaking: मूसलाधार बारिश के बीच जारी सर्च ऑपरेशन.. एक जवान शहीद.. नाव से लाया जा रहा जवान का पार्थिव शरीर!..

दन्तेवाड़ा..बस्तर में नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे है..जिसको देखते हुए समूचे बस्तर में अलर्ट जारी किया गया है..और मूसलाधार हो रही बारिश में भी जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है..जवान धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के अंदरूनी इलाको में घुसे हुए है..इसी बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट होने से एक जवान शहीद हो गया है..जिसकी पुष्टि एसपी अभिषेक पल्लव ने की है..और शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस लाईन लाया जा रहा है..

पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक आज सुबह दक्षिण बस्तर जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के सातधार मालेवाही सीआरपीएफ 195 बटालियन के कैम्प के पास आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ जवान रोशन कुमार शहीद हो गया है..बताया जा रहा है कि..जवानों की टुकड़ी आज सुबह बोदली से गश्त करके लौट रही थी..इस दौरान यह घटना हुई है..

वही इंद्रावती नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते जवान के पार्थिव शरीर को नाव के माध्यम से दन्तेवाड़ा लाया जा रहा है..जिसके बाद कारली पुलिस लाईन में जवान को अंतिम विदाई दी जाएगी..और जवान के पार्थिव शरीर को उसके गृहग्राम बिहार के नवादा जिले के लिए रवाना किया जाएगा!..