अब काम से नदारद रहना पडेगा महँगा..निगम में लगेगी बायोमैट्रिक मशीन…

निगम की एमआईसी बैठक में लिया गया निर्णय

अम्बिकापुर

आज निगम की एमआईसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुये काम के दौरान निगम से गायब रहने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर नकेल कसने निगम में बायोमैट्रिक मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। 1 अगस्त से निगम में यह मशीन लगा दी जायेगी। बैठक की शुरूआत में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के समय मान वेतन की स्वीकृति को लेकर 29 कर्मचारियों का प्रस्ताव रखा गया था। इसी बात को लेकर जल प्रभारी हेमंत सिन्हा ने अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति समय पर नहीं होने की बात उठाई थी। श्री सिन्हा का कहना था कि कर्मचारियों को समयमान वेतन देना तो ठीक है परंतु ये कर्मचारी काम पर नहीं दिखते उनका वेतन भी कटना चाहिये। इस बात को लेकर महापौर डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि मशीन लगने के बाद सुबह-शाम की उपस्थिति का तो पता चल जायेेगा, परंतु दोपहर में अगर कोई कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो निरीक्षण के दौरान पकड़े जाने पर पहले तो उन्हें नोटिस थमाई जायेगी, बाद में उन पर वेतन कटौती की कार्यवाही भी किया जायेगा।

बैठक में नगर निगम के स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं होने के मामले को लेकर महापौर डीईओ की बात करते हुये भडक उठे। महापौर का कहना था कि डीईओ को कई बार पत्र लिखने के बाद भी नगर निगम के स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की जा रही है। अब वे डीईओ को आखिरी पत्र भेजेंगे। इसके बाद भी कुछ नहीं होता है तो आगे कड़ा रूख अपनाया जायेगा। नगर के विभिन्न स्थानों पर शुलभ शौचालय जो बंद पड़े हुये हैं उन्हें टेंडर करके शुरू करने की बात पर सहमति बनी। इसके अलावा अटल आवास में अवैध कब्जा करने व अपने नाम पर लेकर दूसरो को किराये में देने की बात पर महापौर ने एक जांच समिति बनाकर इसका पता लगाने व कार्यवाही करने की बात कही। रिंग रोड में डिवाईडर व पोल में विज्ञापन लगाने के मुद्दे में किये गये टेंडर में ठेकेदार द्वारा हिला हवाली करने की बात बैठक में सामने आने पर महापौर ने वर्ग आर्डर जारी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ग आउट जारी होने के बाद अगर ठेकेदार काम में कोताही बरता है तो उसका टेंडर तत्काल प्रभाव से निरस्त करें। बैठक में एमआईसी के सदस्यगण उपस्थित थे।