मिशन 2023: जैजैपुर विधानसभा से केशव चन्द्रा को मात देने के लिए तैयार कमल किशोर पटेल…किसान, युवाओ का साथ…CM के करीबी होने का मिलेगा लाभ…कांग्रेस से प्रबल दावेदार…

संजय यादव
जांजगीर-चांपा...जैजैपुर विधानसभा से बसपा के वरिष्ठ विधायक केशव चन्द्रा को मात देने के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता एवं प्रदेश महामंत्री कमल किशोर पटेल तैयार नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के किसान, युवा,मजदूर सभी वर्ग के लोग उनके साथ देने को तैयार है.वही सीएम भूपेश बघेल के करीबी होने का लाभ कमल को मिल सकता है.जैजैपुर से प्रबल दावेदार के रूप में कमल किशोर पटेल का नाम सामने आ रहा है. कमल किशोर पटेल हाई कोर्ट बिलासपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता है, विधि के जानकार हैं, जैजैपुर क्षेत्र की जनता का सेवा लंबे समय से करते आ रहे हैं. कमल पटेल का योगदान सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर रहता है .जिसके कारण उनकी छवि आम लोगों के बीच बनी हुई हैं. लगातार पार्टी के संगठन में काम करते हुए उनकी पहचान हर आम लोगों तक पहुंची है. इसलिए जैजैपुर क्षेत्र की जनता उन्हें कांग्रेस पार्टी से एक बार मौका देने की बात कह रही है. सरल, मिलनसार स्वभाव के कारण आम जनता में अपनी जगह बनाये हुए हैं. वहीं हर जरूरतमंदों की मुसीबत में खड़े होकर मदद करने को तैयार रहते हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक केशव चन्द्रा के हैट्रिक को तोड़ने में सबसे सशक्त प्रत्याशी के रूप में कमल पटेल का नाम सामने आ रहा है. जो केशव चन्द्रा को टक्कर दे सकता हैं वही उनका नाम सबसे मजबूती से दावेदारी के रूप में उभर कर सामने आए हैं. क्षेत्र के हर व्यक्ति तक जनसंपर्क कर भेंट मुलाकात कर रहे हैं. जैजैपुर में कांग्रेस पार्टी के सशक्त चेहरा कमल किशोर पटेल पर पार्टी भी विश्वास करने लगी हैं. सबसे मजबूत दावेदारों में अगर किसी का नाम सामने है तो कमल किशोर पटेल का नाम सबसे पहले आ रहा है. वही कमल किशोर पटेल समाज के अध्यक्ष भी हैं जिसके कारण सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय रहते हैं. वही पटेल समाज के लोग भी अपना प्रतिनिधित्व के रूप में कमल किशोर पटेल का नाम आगे कर रहे हैं. पार्टी सर्वे भी बता रही है कि जैजैपुर विधानसभा में सशक्त भूमिका के रूप में कमल पटेल का नाम मजबूती से लिया जा रहा है।