बीजापुर. लगातार बारिश, बारिश के बाद तेज धूप, दूषित जल, मच्छर के काटने और प्रशासनिक उदासीनता ही ऐसे कारण है, जब थोक मे लोग मौसमी बिमारी की चपेट मे आने लगते हैं. इन दिनो ऐसी ही बिमारी जिले के कई शिक्षा संस्थानों मे घर कर रही है. जिले के तीन आश्रम के 60 से अधिक बच्चे मौसमी बिमारी की चपेट मे हैं.
जानकारी के मुताबिक पिल्लूर, सेंड्रा और एडापल्ली बालक आश्रम में इन दिनो 60 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. जिनमे 10 से अधिक बच्चों को मलेरिया, 50 से अधिक बच्चे वायरल फीवर से पीडित हैं. सभी बिमार बच्चो का फिलहाल इलाज चल रहा, है. लेकिन जिस स्तर पर उपचार की व्यवस्था की, जानी चाहिए फिलहाल वैसे उपचार के लिए आश्रम प्रबंधन व्यवस्था नहीं कर पाया है. भोपालपटनम ब्लॉक के इन तीनों आश्रम मे अगर व्यापक स्तर पर समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं की गई तो फिर हालात बिगड सकतें हैं….