बलरामपुर.. 24 जुलाई की रात अम्बिकापुर में रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह के काफिले की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर..अब मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थक विधायक बृहस्पत सिह के इस्तीफे की मांग पर अड़ गए है..मंत्री समर्थक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी का कहना है..की उनका काफिले के हमलावरों से कोई सरोकार नही है..अगर वे दोषी है.. तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही हो..लेकिन इन सब मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधना निंदनीय है..
दरअसल विधायक बृहस्पत सिह के द्वारा सरगुजा राजपरिवार पर निशाना साधते हुए..मंत्री टीएस सिंहदेव पर एक के बाद एक कई बार बयानबाजी की गई थी..इसके साथ ही विधायक बृहस्पत सिह ने मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस आलाकमान से मंत्री सिंहदेव की शिकायत करने की बात कही थी..जिसके बाद बलरामपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी व मंत्री टीएस सिहदेव के समर्थक आज बलरामपुर में एकजुट हुए ..और प्रेस वार्ता कर विधायक बृहस्पत सिह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा..की अगर विधायक मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे है..तो उन्हें खुद को इस्तीफा दे देना चाहिए!..
फ़िलहाल प्रेसवार्ता के बहाने कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया.. जिसमें विधायक समर्थक तो नजर नहीं आए.. लेकिन सरगुज़ा पैलेस के समर्थक अधिकांश मात्रा में दिखे..