छत्तीसगढ़ के इस जिले में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का खेल, पुलिस ने कंप्यूटर दुकान संचालक को किया अरेस्ट

बलरामपुर. Fake Birth & Death Certificate: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के मामले में पुलिस ने कम्प्यूटर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी एक ऐप के माध्यम से प्रदेश के सभी सरकारी डॉक्टरों के डिजिटल सिग्नेचर का उपयोग करता था. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और इस मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है.

दरअसल, वाड्रफनगर बीएमओ के संज्ञान में यह मामला आया था. जिसके बाद बीएमओ ने इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाने के वाड्रफनगर चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने वाड्रफनगर में कम्प्यूटर दुकान का संचालन करने वाले सत्यम कुमार प्रजापति को गिरफ्तार किया है और पुलिस अब इस मामले के जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.

इन्हें भी पढ़िए –छत्तीसगढ़: स्कूल वैन बिजली के खंभे से टकराई, 5 छात्र घायल; चालक को लेकर ये बड़ी लापरवाही आई सामने

चांदी की पायल और ब‍िछुए पड़ गए हैं काले? 3 आसान ट‍िप्‍स जान लो, ‘चमकीले’ हो जाएंगे सोने-चांदी के गहने

छत्तीसगढ़: अवैध कोयला खदान धंसने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक दिन पहले ही वन विभाग ने दी थी ये चेतावनी

छत्तीसगढ़: करंट लगाकर पिता की हत्या, गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की थी तैयारी, ऐसे खुला राज