अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के शिक्षकों का चार दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण… कलेक्टर ने 149 प्रतिभागी शिक्षकों को दिया प्रशस्ति पत्र

बलरामपुर..जिले के समस्त स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के सभी प्राचार्यों एवं शिक्षकों का चार दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला कलेक्टर कुन्दन कुमार के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यशाला 11 जून से 14 जून 2022 तक आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में 149 शिक्षक प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का उद्देश्य स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को अपने-अपने संस्था में अध्ययनरत् बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना, अनुशासन व्यवस्था तथा विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों से अवगत कराना था।

प्रशिक्षण कार्यशाला का कलेक्टर कुन्दन कुमार ने अवलोकन किया तथा अंतिम दिवस उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों को अपने संस्था का सर्वश्रेष्ट शिक्षक बनने तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से कम से कम दो बच्चे 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉप-10 में आये व सभी संस्था का परिणाम शत्-प्रतिशत बनाने में अहम भूमिका निभाने को कहा।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने भी प्रतिभागी शिक्षकों के साथ अपना अनुभव साझा किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर पुष्पा सिंह, प्रभाकर उपाध्याय, निशिकांत पाण्डेय, फेबिनियुश एक्का,  विमल दुबे,  इकलाक खान के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण कार्यशाला में तीसरे दिवस शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक हेमन्त कुमार उपाध्याय ने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि आप लोगों को एक अच्छा शिक्षक बन कर अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। जब आप दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करेंगे तो आपके संस्था के बच्चे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगेे। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस रायपुर से आये मास्टर ट्रेनर जी. धनलक्ष्मी एवं के. विनोद कुमार ने भी मल्टीएक्टिविटी, क्वीज प्रतियोगिता, ड्राइंग शीट एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराकर प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के अंत में कलेक्टर कुन्दन कुमार के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के.एल. महिलांगे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, जिला मिशन समन्वयक रामप्रकाश जायसवाल, सहायक परियोजना समन्वयक एवं नोडल अधिकारी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर  ओमप्रकाश गुप्ता, जनपद पंचायत बलरामपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के.जायसवाल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।