सीएम के घोषणा के बाद..शिक्षाकर्मी मना रहे जश्न..

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) विकास यात्रा के तहत सरगुजा मुख्यालय अम्बिकापुर पहुँचे सूबे के मुखिया डॉक्टर रमन सिंह ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मौजूदगी में प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की बहुप्रतीक्षित मांग संविलियन की घोषणा कर दी है..और सीएम की इस घोषणा के बाद शिक्षाकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है..तथा बलरामपुर में शिक्षाकर्मियों ने फटाके फोड़ कर जश्न मनाया और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया..और मिठाईया बांटी..

गौरतलब है की प्रदेश के शिक्षाकर्मी संविलियन समेत अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करते आ रहे थे,यही नही शिक्षाकर्मियों के प्रतिनिधि मंडल की सरकार से कई दौर की वार्ता भी विफल हो चुकी थी..इसी बीच पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में संविलियन की घोषणा शिवराज सरकार ने कर दी थी..तब छत्तीसगढ़ सरकार ने हाई पावर कमेटी गठित कर संविलियन के सम्बंध में विश्लेषण करने राजस्थान भेजा था..और आठ जून को हाई पावर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौप दी थी..जिसके बाद से ही संविलियन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे..जिस पर आज विराम लग गया है..

वही बलरामपुर शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष पवन सिंह ने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की,संविलियन की मांग शिक्षाकर्मी संगठन लम्बे समय से करते आ रहे थे..और आज सरकार ने हमारी मांगो को ध्यान में रखते हुए संविलियन करने का निर्णय लिया है..जो काबिले तारीफ है!..

आज के इस कार्यक्रम में ब्लाक अध्यक्ष श्याम गुप्ता,सन्तोष गुप्ता,विनय गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता,अंजना टोप्पो,मधु पांडेय,ममता दास,ममता कुजूर,गौरव गुप्ता,अमित चौरसिया, जितेंद्र तिवारी,विनोद कुर्रे,अमित सोनी, संदीप वर्मा,रामप्रकाश जायसवाल, कौशिक सोनी समेत जिले के शिक्षाकर्मी शामिल थे..

देखे सीएम की घोषणा का वीडियो..