कचरे के ढेर में पड़ी मिली एक्सपायरी दवाएं… विभाग ने साध ली चुप्पी.. बगैर उपयोग आखिर क्यों की गई खरीदी!.

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले में उद्यान विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है..उद्यान विभाग की नर्सरी में खुले आसमान के नीचे एक्सपायरी दवाएं मिली है..वही इस संबंध में विभाग ने चुप्पी साध ली है..जो कई संदेहो को जन्म दे रही है!.

वाड्रफनगर के कैलाशपुर में नर्सरी में एक्सपायरी डेट के कीटनाशक भारी तादाद में मिले है..जिसको लेकर अब तरह – तरह की चर्चाएं हो रही है!.बता दे की उद्यान विभाग की ओर से किसानों को उन्नत किस्म की सब्जियों व फूलो के खेती के लिए किसानों को कीटनाशक उपलब्ध कराई जाती है..और वही कीटनाशक अब कचरे के ढेर में मिले है..

नर्सरी के कचरे के ढेर में ये कीटनाशक कैसे पहुंचे यह तो जांच का विषय है..भारी तादाद में दवाओ का एक्सपायरी हो जाना भी समझ से परे है..जब ये दवाएं उपयोग की नही थी..तो फिर आखिर क्यों खरीदी गई ..यह समझ से परे है।

इधर इस संबंध में उद्यान विभाग के सहायक संचालक पतराम सिंह पैकरा से संपर्क करने की कोशिश की गई..लेकिन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक संपर्क नही हो पाया!..

Random Image