बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के चांदो वन परिक्षेत्र के ग्राम जावाखाड़ में आज सुबह जंगली भालू ने दस्तक दी थी..जिसके बाद भालू को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा..ग्रामीण अपनी जान की परवाह किये बगैर ही भालू से छेड़खानी करते दिखे..तो वही भालू भी ग्रामीणों को दौड़ाता नजर आया..
दरअसल आज सुबह वनांचल में स्थित ग्राम जावाखाड़ में भालू ने दस्तक दी थी..गांव के रिहाइशी इलाके में भालू की मौजूदगी गांव में आग की तरह फैल गई ..जिसके बाद भालू को देखने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा..ग्रामीण किसी अप्रत्याशित घटनाक्रम की परवाह किये बगैर ही भालू से छेड़खानी करते देखे गए..तो वही दूसरी ओर भालू ग्रामीणों को दौड़ाता देखा गया..
हालांकि वन विभाग को इस सम्बंध में सूचना मिलते ही वन अमले में हड़कम्प मच गया..जिम्मेदार अधिकारी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ गांव पहुँचे..और ग्रामीणों को भालू से छेड़खानी नही करने की समझाईश देते हुए..भालू को पिंजरे में कैद करने की कवायद शुरू हुई..
देखें वीडियो–