अम्बिकापुर। जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे बलसेडी गांव मे गणतंत्र दिवस के दिन नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन किया गया। समापन मैच के पहले टूर्नामेंट मे बलसेडी और मंजीरा गांव की महिला टीम के बीच प्रदर्शन मैच खेला गया। जिसमे मेज़बान बलसेडी की महिला फुटबालर ने खलीबा की टीम को परास्त कर दिया।
महिलाओं के इस प्रदर्शन फुटबाल मैच का शुभारंभ परिचय से हुआ। इस दौरान खलीबा ग्राम पंचायत के सरपंच वीर साय, बलसेडी सरपंच पति हूब लाल मरावी, अमृत लाल यादव, अमितेष पाण्डेय, बब्लू कश्यप समेत गांव के वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। परिचय के इस औपचारिकता के बाद मंजीरा और बलसेडी के महिला फुटबाल टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमे पहले ही हाफ मे बलसेडी की महिला फुटबालर संगीता ने अपने टीम के लिए पहला गोल किया। जिसके बाद दूसरे हॉफ के अंत तक संतोषी के पहले गोल की बढत बनी रही। और बलसेडी की टीम ने ये एकलौता महिला टीम का मैच एक गोल से जीत लिया। मैच की कमेंट्री नरेन्द्र ठाकुर ने की! और मैच मे सेन्ट्रल रेफरी डुले राजवाडे और साइड रेफरी की भूमिका मे किशुन और श्याम राजवाडे मैदान मे नजर आए!