सूरजपुर
भटगांव पुलिस नें 700 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गांजा को बेंचने की फिराक मे था। लेकिन मुखबरि की सूचना पर पुलिस नें आरोपी को गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
भटगांव पुलिस के मुताबिक उसको मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरौंधी निवासी भुवनेष्वर राम पिता सेठुराम हरिजन बरौधी स्कूल के पास झोले में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने की नीयत से ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस नें ग्राम बरौधी स्कूल के पास जाकर घेराबंदी की… और बरौंधी निवासी 36 वर्षीय संदिग्ध युवक भुवनेश्वर राम पिता सेठुराम हरिजन को पकड कर उसके पास रखे झोले की तलाशी ली। तो उसके पास 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक बरामद 700 ग्राम गांजा की किमत 7 हजार रुपए आंकी गई है।
इधर इस गिरफ्तारी के बाद भटगांव पुलिस नें आरोपी भुवनेश्वर राम हरिजन को गिरफ्तार कर लिया है। और आरोपी के खिलाफ पुुलिस नें एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के अंतर्गत कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक पी.के.तिवारी, सउनि नवल किशोर दुबे, हीरालाल साहू, प्रधान आरक्षक सुभाष ठाकुर, पन्नालाल एक्का, रघुवंष सिंह आरक्षक संतोष गुप्ता, भोला राजवाड़े, मनोज जायसवाल एवं लालमन राजवाड़े, सक्रिय रहे।