अम्बिकापुर सरगुजा जिले के धौरपुर तहसील कार्यालय की जर्जर अवस्था और छत से टपकते पानी की खबर दिखाए जाने के बाद खबर का असर सामने आया है इस समबन्ध में सरगुजा कलेक्टर किरण कौशल ने तुरंत ही तहसील भवन के लिए राशी स्वीकृत कर दी है और एक दो दिन में ही रिपेयारिग का काम शुरू किये जाने के निर्देश दिए है.. आपको बता दे की फटाफट न्यूज ने धौरपुर तहसील कार्यालय की जर्जर स्थिति की खबर प्रमुखता से लगाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तुरंत ही राशी स्वीकृत कर दी है और अब इस टपकते हुए तहसील कार्यालय की दशा सुधर जाने का भरोसा दिलाया है..
गौरतलब है की सरगुजा के लुंड्रा विकासखंड के धौरपुर में स्थति तहसील कार्यालय का समाचार प्रकाशित किया गया था इस कार्यालय की छत टपक रही थी और आलम ये है की दस्तावेजो और मशीनो को पानी से बचाने के लिए पन्नी लगाई गई थी.. लेकिन समाचार प्रकाशन के बाद प्रशासन को सुध आई और अप कार्यालय की मरम्मत कराई जायेगी..