जांजगीर-चांपा। दूध का व्यवसाय करने वाले पशु पालकों ने दूध सड़क पर बहा दिया। पशु पालकों का आरोप है कि उन्हें दूध बेचने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रशासन ने 6 मई तक लॉकडाउन लगाया है, जिसके तहत सुबह 5 से 7 बजे तक दूध बेचने के लिए समय दिया गया है। लेकिन समय कम होने की वजह से विक्रेता पशुपालकों से दूध नहीं खरीद रहे हैं। जिससे पशु पालक नाराज है।
वहीं अब दूध व्यवसाय करने वाले पशु पालक ज़िला प्रशासन से दूध बेचने के लिए समय बदलने की मांग कर रहे हैं। सुबह व शाम दोनो टाइम दो-दो घंटा दूध बेचने का समय देने की मांग कर रहे हैं।