छत्तीसगढ़ : पशु पालकों ने सड़क पर बहा दी दूध की नदी… इस बात से है नाराज़

जांजगीर-चांपा। दूध का व्यवसाय करने वाले पशु पालकों ने दूध सड़क पर बहा दिया। पशु पालकों का आरोप है कि उन्हें दूध बेचने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। जिला प्रशासन ने 6 मई तक लॉकडाउन लगाया है, जिसके तहत सुबह 5 से 7 बजे तक दूध बेचने के लिए समय दिया गया है। लेकिन समय कम होने की वजह से विक्रेता पशुपालकों से दूध नहीं खरीद रहे हैं। जिससे पशु पालक नाराज है।

img 20210505 125158426193056548203063359

वहीं अब दूध व्यवसाय करने वाले पशु पालक ज़िला प्रशासन से दूध बेचने के लिए समय बदलने की मांग कर रहे हैं। सुबह व शाम दोनो टाइम दो-दो घंटा दूध बेचने का समय देने की मांग कर रहे हैं।