अम्बिकापुर । होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज के युवा रेडक्रॉस इकाई के एवं रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. अशोक शुक्ला विभागाध्यक्ष माइक्रो बॉयोलाजी द्वारा एड्स वर्तमान स्थिति पर व्याख्यान दिया। एवं डॉ. सीमा मिश्रा विभागाध्यक्ष भूगोल द्वारा एड्स पिड़ितों के विधिक अधिकारी पर जानकारी दी गयी ।
बी. ए. द्वितीय वर्ष एवम् एम. एस. डब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर के छात्राओं द्वारा एड्स के कारणों और इसके उपचार पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत कर महा विद्यालयीन छात्राओं को जागरूक किया गया। युवा रेडक्रॉस इकाई द्वारा “एड्स- कारण एवम् निवारण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साह के अपनी भागीदारी दर्ज की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ(सिस्टर), उप-प्राचार्य डॉ. मंजु टोप्पो एवं शिक्षक वृन्द एवं छात्राऐं उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन अवंतिका अयंगर बी. ए. अंतिम वर्ष एवम् प्रिया जैन बी. कॉम द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन रेडक्रॉस प्रभारी दिव्या सिंह द्वारा किया गया।