अम्बिकापुर. मै आपके लिए जो कुर्सी टेबल लाया था. उसका रुपया मुझे दे दो. या मेरा काम कर दो. नही तो भ्रष्टाचार के आरोप मे जेल भिजवा दूँगा. ऐसी धमकी देने का आरोप तहसीलदार ने बहुत छोटे कर्मचारी सचिव पर लगाया है. मामला थाने तक पहुंच गया है. लेकिन कार्यवाही नही हुई है. फिलहाल तहसीलदार डरे सहमे हैं. उनके मुताबिक पुलिस भी उनकी नही सुन रही . .वैसे जिस फर्नीचर को लेकर ये बवाल मच रहा है.. सूत्रों के मुताबिक उस फर्नीचर का बिल जितेंद्र कुमार गुप्ता ने अपनी मां के पद और रसूक का इस्तेमाल कर जनपद पंचायत मैनपाट से पास करा लिया है.. जिसका 50 हजार रूपए पेमेंट भी हो चुका है…
जिले के मैनपाट (नर्मदापुर) मे पदस्थ तहसीलदार राधेश्याम वर्मा ने सीतापुर थाने जो लिखित शिकायत दी है. उसमे उन्होने आरोप लगाया है कि जनपद पंचायत मैनपाट की अध्यक्ष श्रीमती पति बाई के पुत्र जितेन्द्र कुमार गुप्ता 22 सितंबर 2019 को लगभग 11 बजे तहसीलदार के सीतापुर स्थित निवास पर पहुंचे.. और उन्हे धमकाते हुए बोला कि “ना तो तुम मेरा काम कर रहे हो और ना ही मेरी बात मान रहे हो. जबकि मैने तुम्हारे तहसील के लिए कुर्सी टेबल दिया था.. उसके बाद भी तुम मेरा काम नही कर रहे हो.. अगर तुम मेरा काम नही करते हो तो मुझे तुम्हारे तहसील मे दिए कुर्सी टेबल का पैसा वापस कर दो ”
धमकाने का आरोप
इतना ही नही तहसीलदार राधेश्याम वर्मा का आरोप है कि इस दौरान जीतेन्द्र गुप्ता ने उनको धमकी भी दी. जिसमें जीतेन्द्र ने कहा है कि ” यदि तुमने मेरा काम नही किया .. तो मै तुम पर रिश्वत का आरोप लगाकर. जेल मे डलवा दूंगा और अगर कुर्सी टेबल का पैसा नही दिए तो मै तुम्हारी गाडी खींच लूंगा..” इतना ही नही तहसीलदार मे ये भी शिकायत की है कि जीतेन्द्र ने अंत मे कहा कि पैसा तो मै लेकर ही रहूंगा.. या तो मेरा काम कर दो ”
दरअसल जीतेन्द्र कुमार गुप्ता मैनपाट के रोपाखार पंचायत के रहने वाले हैं. जिनकी मां जनपद अध्यक्ष और वो खुद सीतापुर मे पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ हैं और फिलहाल वो जनपद पंचायत सीतापुर मे अटैच हैं.. जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कुमार गुप्ता इससे पहले शासकीय जमीन का फर्जी पट्टा बना लेने का आरोप मे जेल भी जा चुके हैं.. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत तहसीलदार ने सीतापुर पुलिस थाने मे की है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक तहसीलदार की शिकायत पर कोई एफआईआऱ दर्ज नही हुई है…
नीचे पढिए शिकायत पत्र