अम्बिकापुर। शहर के गंगापुर में संचालित शासकीय शराब दुकान के पास अवैध तरीके से लगाए जाने वाले चखना दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने शराब दुकान के 500 मीटर के दायरे में जितने भी चखना दुकान थे, उन्हें हटा दिया। इस कार्रवाई से आसपास के रहने वाले लोगों में काफी खुशी दिखी, क्योंकि यहां के लोगों की काफी समय से मांग थी कि इस जगह से शराब दुकान और चखना दुकानें हटाई जाए। वहीं आज अवैध चखना दुकानों पर कार्रवाई हुई, अब यहां से शराब दुकान के हटने का लोगों को इंतजार है।
दरअसल, गंगापुर में जहां पर शासकीय शराब दुकान संचालित है। वहां कई लोगों के घर है, और बगल में ही शराब दुकान होने की वजह से उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर गंगापुर के लोगों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया था। वहीं आज आबकारी और पुलिस द्वारा शराब दुकान के करीब में लगने वाले चखना दुकान, जहां बैठाकर शराब पिलाया जाता था। उन्हें हटा दिया गया है। जिससे आसपास के रहने वाले लोगों में काफी खुशी है। उनका कहना है कि चखना दुकान तो हट गया अब शराब दुकान को हटाया जाए।
इस कार्रवाई के दौरान जिला आबकारी अधिकारी, गांधीनगर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा सहित अन्य पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।