अनिल उपाध्याय / सीतापुर: शाला परिसर में खाली पड़े जमीन की शाला प्रबंधन द्वारा मनमानी तरीके से की गई जुताई के कारण स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शाला प्रबंधन द्वारा परिसर की जुताई कराने के बाद बच्चो को होने वाली परेशानी से खिन्न स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अभिभावकों ने असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की परिसर की जुताई के बाद वहाँ इतना भी जगह नही बचा जहाँ बच्चे अपने खेलकूद की गतिविधियों को अंजाम दे सके।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत आरा के नवापारा में शाला प्रबंधन द्वारा मनमानी तरीके से स्कूल परिसर के अंदर खाली पड़ी जमीन की जोताई करा दी। जोताई के दौरान शाला प्रबंधन ने एक इंच भी जमीन आने जाने के लिए नही छोड़ा। जहाँ से बच्चे आसानी से आना जाना कर सके।जबकि उस परिसर के अंदर मिडिल, प्रायमरी स्कूल के अलावा आँगनबाड़ी केंद्र भी मौजूद है। जहाँ गाँव के नौनिहाल बच्चे पढ़ने जाते है। शाला प्रबंधन की इस मनमानी से बच्चो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से शाला विकास समिति के सदस्य एवं अभिभावकों में असंतोष व्याप्त है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानपाठक को इस अव्यवस्था का जबाबदार मानते हुये कहाँ कि जोताई के बाद अब वहाँ इतनी समतल जमीन भी नही बची है जहाँ बच्चे अपने खेलकूद की गतिविधियों को अंजाम दे सके।
“इस संबंध में बीईओ मिथिलेष सिंह सेंगर ने निरीक्षण उपरांत उचित पहल करने की बात कही है।”