Surguja News: अपनी मांगो को लेकर शिक्षक एलबी ने शुरू किया अनिश्चितकालीन आंदोलन

सीतापुर (अनिल उपाध्याय):- वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर सहायक शिक्षकों ने ब्लॉक मुख्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया हैं।लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम में धरने पर बैठे सहायक शिक्षकों ने कहा कि हमारी समस्याओं को सुलझाने हेतु मुख्यमंत्री के निर्देश पर तीन महीने पहले एक कमेटी का गठन किया गया था।

जिसका रिपोर्ट आज तक नही आया जिससे शिक्षक संवर्ग में काफी नाराजगी है। जिसकी वजह से सहायक शिक्षक छतीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आह्वान पर विगत एक सप्ताह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं।इनके धरने पर बैठने की वजह से कई विद्यालय में पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो गई है।