अम्बिकापुर/सीतापुर/अनिल उपाध्याय. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक,इको क्लब एवं सामाजिक संगठनों ने लोगो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने संयुक्त रूप से रैली निकाली. लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम से निकली इस रैली में शामिल लोगो ने नगर भ्रमण के दौरान हाथो में तख्तियां लिए लोगो को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे थे.
इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों द्वारा तहसील कार्यालय प्राँगण, थाना प्राँगण, महाविद्यालय परिसर में वन विभाग के सौजन्य से फलदार एवं फूलदार पौधे रोपे गए. इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ रोहित बारगाह समेत अन्य वक्ताओं ने कहा पर्यावरण मानव जीवन के लिए अमूल्य है. इसके बिना जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती है. पर्यावरण जब शुद्ध एवं संरक्षित रहेगा तभी मानव जीवन का भविष्य सुरक्षित होगा.
उन्होंने कहा कि जिस पैमाने पर पेड़ो की कटाई हो रही है. वनों को उजाड़ा जा रहा है. इससे पूरा पर्यावरण प्रभावित एवं दूषित होता जा रहा है. हम सब को मिलकर इस पर रोकथाम के उपाए अपनाने चाहिए ताकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लग सके एवं वनों को पुनर्जीवित किया जा सके. वक्ताओ ने कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि इस दौरान कोरोना पीड़ित लोगों की जान बचाने उन्हें कृत्रिम ऑक्सीजन दिया जा रहा था. इसके अलावा और उस दौरान कोई और विकल्प नहीं था. आज अगर पेड़ इसी तरह कटते रहे तो जो थोड़ी बहुत लोग खुले में शुद्ध ऑक्सीजन ले रहे है. भविष्य में वो भी नसीब नही होगा. इसलिए हम सभी को यह प्रण करना होगा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु हमे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है. ताकि भविष्य में जल जंगल और जमीन सुरक्षित हो सके.
इस अवसर पर संतोष कुमार बेक, मनीष गुप्ता, वीरेंद्र टोप्पो, चुंठु खलखो, लखन सिदार, विराट भोय, सरिता, हंसदा, कविता, ओमप्रकाश, अरुण प्रधान, पूजा एक्का समेत विवेकानंद युवा क्रांति, सर्व आदिवासी समाज, एबीसी सोसायटी युवा सेना वन विभाग ने सहयोग प्रदान किया.
Home हमारा छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर Surguja News: एनएसएस, इको क्लब एवं सामाजिक संगठनों ने पर्यावरण दिवस के...